जालंधर : अटारी बाजार में स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी, कीमती सामान लेकर हुए फरार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : शहर में आए दिन चोरी व लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला अटारी बाजार से सामने आया, जहां गणपति ज्वेलरी प्वाइंट नामक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। इस दौरान चोर कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जिसके बाद चोरी की सूचना सबंधित थाने को दी गई।

जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने कहा कि वह रोजाना की तरह कल रात को करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। जिसके बाद अगली सुबह पड़ोसी ने फोन कर यह बताया कि आपकी दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। जब मौके पर आकर देखा तो अंदर से कीमती सामान गायब था। इसके बाद हमने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि दुकान में चोरों ने घुस इस वारदात को अंजाम दिया है।

मौके पर पहुंचे थाना तीन के पुलिस अधिकारी ने बताया की सूचना मिली थी कि अटारी बाजार में स्थित गणपति ज्वेलरी प्वाइंट पर चोरी हुई है। मौके पर आकर जांच कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए है। जिसकी फुटेज अपने कब्जे में ले ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश