जालंधर में मशहूर गायक सलीम के घर चोरी, लॉकर और कीमती सामान लेकर फरार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

(पूजा मेहरा) जालंधर शहर में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरी की खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर रात को काली एक्टिवा पर सवार होकर आए दो युवक, दफ्तर के ताले तोड़ अंदर से लॉकर व इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए। चोरी करने आए युवक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। चोरी की शिकायत थाना 6 की पुलिस को दी गई है।

दफ्तर में काम करने वाले मनी ने बताया कि वह शनिवार सुबह 9:०० बजे के करीब दफ्तर आया। तो उसने देखा कि दफ्तर का दरवाजा पहले ही खुला हुआ था। ताला टूटा और नीचे गिरा था। उसने बताया कि अंदर जाकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर से मास्टर सलीम का लॉकर और इनवर्टर गायब था। इसके बाद उन्होंने मास्टर सलीम और उनके साथियों को चोरी की सूचना दी।

Related posts

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च