फेमस ड्रामा सीरियल भाभी जी घर पर हैं के राइटर की हुई जीवन लीला समाप्त, शिल्पा शिंदे का ब्यान आया सामने

एंटरटेनमेंट डेस्क : भाभी जी घर पर हैं, हप्पू की उलटन पलटन और जीजा जी छत पर हैं जैसे शो के राइटर मनोज संतोषी का 23 मार्च को निधन हो गया है। राइटर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं अब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मनोज संतोषी की मौत पर डॉक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मनोज संतोषी का निधन डॉक्टर्स की लापरवाही से हुआ है।

शिल्पा शिंदे ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि मनोज संतोषी की तबीयत की खबर लगते ही सभी ने उनकी मदद की। वो आयुर्वेद से ट्रीटमेंट ले रहे थे। शिल्पा ने उन्हें इसके लिए मना किया था, लेकिन वो जिद्दी थे, तो माने नहीं। शिल्पा ने कहा कि वो अकेले थे, ऐसे में डॉक्टर्स अकेले इंसान को देखकर लापरवाही करते हैं। शिल्पा ने बताया है कि निधन से एक रोज पहले मनोज संतोषी ने उनसे कहा था, शिल्पा जी मैं खा रहा हूं, चल भी रहा हूं। मैन लिवर ट्रांसप्लांट के लिए पूरी की पूरी मेरी मेहनत, मैं ठीक हो रहा हूं।

Related posts

शादी की 7वीं सालगिरह पर Sonam Kapoor ने लुटाया पति आनंद आहूजा पर प्यार

क्या है ऑपरेशन सिन्दूर ? जाने क्या महत्व है इस ऑपरेशन का

अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपना कॉन्सर्ट रद्द किया