वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई कर यात्री का खोया बैग लौटाया

दोआबा न्यूज़लाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 जनवरी 2026 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22487 (दिल्ली–अमृतसर) में यात्रा कर रहे एक यात्री का खोया हुआ बैग वापिस लौटाया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22487 (दिल्ली–अमृतसर) के कोच संख्या C-12 में 4 जनवरी को एक यात्री ने दिल्ली से यात्रा प्रारंभ की। यात्रा के दौरान उसका बैग गलती से ट्रेन में छूट गया, जिसका पता उन्हें ट्रेन जाने के बाद पता चला। यात्री द्वारा तुरंत इस संबंध में टीटीई शशि बाला को सूचना दी गई।

इस शिकायत पर टीटी शशि बाला ने तत्परता दिखाते हुए यात्री से बैग के रंग एवं प्रकार की जानकारी ली और तुरंत सीआईटी चमन लाल सहित अन्य सहयोगी स्टाफ को सूचित किया। टिकट चेकिंग स्टाफ के अथक प्रयासों से बैग को शीघ्र खोज लिया गया। उस बैग में लैपटॉप एवं आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित पाए गए, आवश्यक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर यात्री को बैग सौंप दिया गया। बैग प्राप्त कर यात्री अत्यंत प्रसन्न हुआ और उन्होंने भारतीय रेलवे तथा टिकट चेकिंग स्टाफ को धन्यवाद किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने टिकट चेकिंग स्टाफ शशि बाला एवं सीआईटी चमन लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की वजह से रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा अनुभूति मिलती है। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सतर्क रहे और अपने सामान को सुरक्षित रखे।

Related posts

पंजाब के CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल का आज होने वाला जालंधर दौरा रद्द, पढें खबर…

होशियारपुर-दसूहा रोड पर कार की पंजाब रोडवेज की बस से भयानक टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत

रेलवे द्वारा माघ मेले को देखते हुए अमृतसर और फिरोजपुर से प्रयागराज के लिए जल्द चलाई जाएंगी स्पेशल रेलगाड़ियां