सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नतीजों में किया शानदार प्रदर्शन

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा बीपी एड सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए गए। इस नतीजे में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी अमित कसवाना ने 80%, कंवलजीत कौर ने 78.3%, अभिषेक, सरिता ने 77.5%, जसपाल सिंह और रितिका रानी ने 76.7%, अमन ने 75.8%, रूपांशु, कपिल कुमार और नितेश कुमार ने 75%, मनप्रीत, पूजा ने 74.2% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता और विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें इसी तरह मेहनत करते
रहने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

जालंधर: होली ट्रिनिटी चर्च में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष संधवान

जालंधर में चोरों का आतंक, लाखों रुपए सहित SBI का उखाड़ा ATM

पंजाब सड़क सफाई मिशन: जिले में अधिकारियों ने गोद ली गई सड़कों का किया गया निरीक्षण