सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नतीजों में किया शानदार प्रदर्शन

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा बीपी एड सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए गए। इस नतीजे में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी अमित कसवाना ने 80%, कंवलजीत कौर ने 78.3%, अभिषेक, सरिता ने 77.5%, जसपाल सिंह और रितिका रानी ने 76.7%, अमन ने 75.8%, रूपांशु, कपिल कुमार और नितेश कुमार ने 75%, मनप्रीत, पूजा ने 74.2% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता और विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें इसी तरह मेहनत करते
रहने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि

Daily Horoscope : आज करवाचौथ के शुभ दिन इन राशियों को हो सकता है बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल

सुहागनों का पर्व करवाचौथ: जानें इस दिन क्या करें क्या न करें, पढ़ें व्रत कथा