मान सरकार की गलत नीतियों का शिकार हो रहे हैं शहर के रेहड़ी पटरी वाले : आरती राजपूत

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर (पूजा मेहरा) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती राजपूत ने कड़े शब्दों में मान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जालंधर शहर के रेहड़ी पटरी वाले पंजाब की मान सरकार की गलत और अत्याचारी नीतियों के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू कर रहे है, वहीं पंजाब की आप सरकार सत्ता के नशे में चूर जालंधर शहर के रेहड़ी पटरी वालों पर जबरदस्ती अपने कानून ठोप रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का पूरे पंजाब से सुपड़ा साफ हो जाएगा और इनकी दमनकारी नीतियों के विरोध में अब आम जनता खुलकर सामने आ रही है। जैसे ही केंद्र सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए योजनाओं और सुविधाओं को निकाला उसी दौरान मान सरकार ने इन गरीब लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। आरती राजपूत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा पूरे देश में गरीबों की आर्थिक सहायता करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और उसके लिए उनके द्वारा समय-समय पर कई योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है और आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग इनको बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

Related posts

जालंधर के बड़े रिसोर्ट को मिला निगम का नोटिस,1.58 करोड़ जमा करवाने के आदेश

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, परिवहन विभाग ने रद्द किए करीब 600 बसों के परमिट

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर