कैबिनेट मंत्री द्वारा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को समर्पित चौक का किया गया लोकार्पण

दोआबा न्यूज़लाइन

चौक में वीणा, शहनाई और तबले की भव्य प्रतिमाएं स्थापित

जालंधर: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज शहर के दोआबा चौक का लोकार्पण किया। चौक का व्यापक नवीनीकरण कर इसे एक नई और आकर्षक पहचान दी गई है, जहां वीणा, शहनाई और तबले की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को समर्पित करते हुए इस चौक का नाम बाबा हरिवल्लभ चौक रखा गया है।

इस अवसर पर पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली, जालंधर के मेयर वनीत धीर, जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, वरिष्ठ ‘आप’ नेता नितिन कोहली और दिनेश ढल्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री मोहितंदर भगत ने कहा कि संगीत वाद्य यंत्रों की ये प्रतिमाएं न केवल चौक के सौंदर्य और आकर्षण को बढ़ाएंगी, बल्कि देश की समृद्ध संगीत विरासत और सांस्कृतिक परंपरा को भी उजागर करेंगी।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत शहर के चौकों और चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पहले भी आधुनिक डिजाइनों के साथ कई चौकों को नई पहचान दी जा चुकी है। भगत ने कहा कि यह चौक अब नए स्वरूप में शहरवासियों और आगंतुकों को दिखाई देगा तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत की गौरवशाली परंपरा का एहसास कराएगा। उन्होंने चौकों की देखरेख और रख-रखाव में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग कर रही निजी संस्थाओं के प्रयासों की भी सराहना की। इस मौके पर तरनदीप सन्नी, संजीव भगत, दीपक शारदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related posts

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 22 kg 300 ग्राम नशीले पदार्थ सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

डॉ. जसबीर कुमार को पतारा मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई