दोआबा न्यूज़लाइन
मोहाली: मोहाली के सोहाना गांव में बीते सोमवार को कबड्डी खिलाडी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की मैच के दौरान फैंस बनकर आए तीन युवकों ने सेल्फी लेने के बहाने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते शूटरों की पहचान आदित्य और करण के रूप की है। जिनका आज मोहाली के लालड़ू में एनकाउंटर किया कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मोहाली में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्डू का एनकाउंटर किया। फिलहाल गोली लगने से घायल मिड्डू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में आज सुबह भी दो शूटरों आदित्य कपूर और करण पाठक की फोटो सामने आई थी, जिन्होंने परफेक्ट प्लानिंग से बलाचौरिया का कत्ल किया था।
बीते मंगलवार मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया था कि हत्या में शामिल शूटरों की पहचान अमृतसर निवासी आदित्य कपूर उर्फ मख्खन और करण पाठक उर्फ डिफाल्टर करण के रूप में की गई है। दोनों बंबीहा गैंग के डोनी बल और लक्की पटियाल गैंग से जुड़े हैं। यह हत्या कबड्डी टूर्नामेंटों पर वर्चस्व कायम करने की साजिश का हिस्सा थी। जिसके बाद एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 12 विशेष टीमों का गठन कर उन्हें विभिन्न संभावित ठिकानों पर रवाना किया है। उनके अनुसार आरोपियों आदित्य पर 13 व करण पर 2 मामले दर्ज हैं।