जालंधर : हेडफोन लगाने का मिला परिणाम, युवक ने गवाई अपनी जान

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां युवक को हेडफोन लगाने का परिणाम अपनी जान गवा कर मिला। मिली जानकरी के अनुसार टांडा फाटक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय घटा, जब युवक कानों में हैडफोन लगाकर रेलवे लाइनें क्रास कर रहा था कि अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान कमल वासी गाजीगुल्ला के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक बस्ती 9 में गारमैंट की दुकान पर काम करता था। वह आज काम से छुट्टी लेकर कहीं जा रहा था। लेकिन उसके साथ यह हादसा हो गया।

गौरतलब है कि कानों में हेडफोन लगाकर सड़क पर चलना या वाहन चलाना बहुत घातक है। क्योकि हेडफोन लगाकर बाहर का शोर सुनाई नहीं देता, जिसके कारण सड़की हादसे होते है। इसीलिए हमें बचाव करना चाहिए, और हेडफोन का इस्तेमाल सिर्फ अपने घर में ही करना चाहिए।

Related posts

शादी में पटाखे और आतिशबाजी चलाना दूल्हे को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

जालंधर : सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फायर स्टेशन का उद्घाटन, व्यापारियों को बड़ी राहत

जालंधर में बीती रात सुनाई दी धमाकों की आवाजें, जांच में सामने आई ये बड़ी बात