दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: फिल्लौर में प्रवासी नाबालिग लड़की से रेप मामले में SHO भूषण द्वारा पीड़िता की माँ को अकेले में बुलाने के चलते जालंधर के एसएसपी को एक नोटिस जारी हुआ है। ये नोटिस SHO भूषण के खिलाफ पंजाब महिला आयोग द्वारा जालंधर के एसएसपी को भेजा गया है। जारी नोटिस में आयोग ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़की से रेप मामले में SHO भूषण कुमार ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता और उसकी मां के साथ गलत हरकतें की हैं।
पंजाब महिला आयोग द्वारा भेजा नोटिस
वहीं सोशल मीडिया पर लड़की कि माँ और SHO का एक ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसके आधार पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया। महिला आयोग अधिनियम 2001 की धारा-12 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग किया है। दरअसल वायरल ऑडियो में SHO भूषण पीड़ित लड़की की माँ को अकेले में मिलने के लिए बुला रहा है और उसके साथ अश्लील बातें भी करता हुआ साफ सुनाई दे रहा है ।
रेप पीड़िता की माँ ने बताया कि 23 अगस्त की पड़ोस में रहने वाले रोशन कुमार (19) ने उनकी 14 वर्षीय बेटी के साथ रेप किया था। बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कहा कि पहले पुलिस केस दर्ज करवाना होगा। पुलिस रिपोर्ट के बाद ही मेडिकल जांच होगी।
लड़की की माँ के अनुसार जब वह शिकायत लिखवाने थाने पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी भूषण कुमार ने कहा कि रेप नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराने से मना कर दिया। फिर दूसरे दिन हम थाने पहुंचे, जहां SHO ने फिर कहा कि मुझे नहीं लगता कि तेरी बेटी संग रेप हुआ है। बाद में एक दिन उसने कंप्लेंट लिख ली। इस दौरान उसने थाने में मेरे और मेरी बेटी के साथ अश्लील बातें की।