जालंधर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला काबू, पढ़ें

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है और लूट की वारदात को सुलझाया है।

पुलिस कमिश्नर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को फोलरिवाल गांव के पीछे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास डकैती की वारदात हुई थी। इस लूट की घटना में अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन छीना था। इसके बाद थाना सदर जालंधर में एफआईआर नंबर 221 दिनांक 04.11.2024 के तहत 304(2), 126(5), 3(5) बी.एन.एस. धाराएं लगाकर मामला दर्ज किया गया था।

सबंधित थाने की पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा उर्फ ​​राजा राम पुत्र मुहम्मद नुसरत निवासी गांव कल्याणपुर, जालंधर की पहचान की है। मुख्य आरोपी को मौके पर ही काबू कर उससे चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर पीबी-08-सीएन-1637 बरामद कर ली गई। वहीं सीपी शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश