लाखों रुपय लगाकर विदेश गए पंजाबियों की दर्दनाक कहानी, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही अवैध तरीके से रह रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में 30 पंजाबी शामिल है, जिनमें 4 जालंधर के रहने वाले है। इसमें देहात के सलारिया में रहने वाला जसकरण सिंह भी शामिल है।

मीडिया से बात करते हुए जसकरण के पिता जोगा सिंह ने बताया कि बेटा 6 महीने पहले विदेश गया था, जहां 2 से ढाई महीने वह दुबई में रहा। जिसके बाद वह 25 जनवरी को मैक्सिको में दाखिल हुए। इस दौरान वहां पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पिता ने बताया कि वह काफी मुश्किलों का सामना करते हुए अमेरिका पहुंचा था। 45 लाख रुपए का कर्जा लेकर उन्होंने बेटे को विदेश भेजा था। अब बेटे के वापिस आने से सारे सपने अधूरे रह गए हैं। घर में 4 बेटियां है, परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया हैं। परिवार ने कहा कि वह सरकार से आर्थिक सहायता करने की अपील करते हैं।

Related posts

जिला प्रशासन ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत BMC चौक अंडरब्रिज को बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में बदला

पंजाब सरकार ने फिर किए तबादले, जालंधर रेवेन्यू डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किए 29 कर्मचारी, देखें List…

फिलीपींस के सेबू प्रांत में जोरदार भूकंप, 6.9 तीव्रता दर्ज, 60 की मौत