दोआबा न्यूज़लाइन
हज़ारों की संख्या की चौपाल सभा को रैली बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद- अशोक सरीन हिक्की
जालंधर: जालंधर कैंट हलके में भारतीय जनता पार्टी शहरी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने संपन्न हुई जी राम जी योजना चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैंट हलका वासियों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब बदलाव और समर्थन का सीधा संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि मान सरकार की दमनकारी नीतियों की बदौलत जी राम जी योजना से वंचित लाभार्थियों का इतनी बड़ी मात्रा में पहुंचना बता रहा है कि लोग मोदी सरकार की योजना को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि अब कैंट हलके में बेरोजगारी पूरी तरह खत्म होगी और काम न मिलने पर मोदी सरकार मनरेगा योजना में बेरोजगारी भत्ता भी देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी नए कानून का विरोध इसलिए कर रहे है वास्तव में इन लोगों को गरीब से ही नफरत है। वे नहीं चाहते कि गरीब को उनका हक मिले और उनके नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना मजदूरों के हितों को सुनिश्चित करते हुए गांवों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
वहीं कैंट विधानसभा के प्रभारी जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने सफल कार्यक्रम को लेकर फोल्ड़ीवाल, जमशेर, जंडियाला, कुक्कड़ पिंड, बांबियावाल, समराय, भोड़े सपराय, चित्त्यानी, लखनपाल, कंगनीवाल, धीना, सोफी पिंड, बरसाल, प्रताप पूरा, मीरापुर, खुनखुन, दादूवाल, नथेवाल, सूनर खुर्द, सरहाली समेत अलग-अलग गांवों से आए सभी लोगों का धन्यवाद। जिन्होंने चौपाल सभा को रैली का रूप दिया।
इस दौरान सरीन ने कहा कि फोल्ड़ीवाल का यह कार्यक्रम साफ़ संदेश है कि 2027 मे कैंट विधानसभा से भाजपा का विधायक बनेगा। क्योंकि पिछले लंबे समय से अकाली दल से विधायक बनकर कांग्रेस में गए मौजूदा विधायक ने ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुविधा और सुरक्षा देने का कोई काम नहीं किया और कैंट विधानसभा में कांग्रस और आप पार्टी के नेताओं की मिलीभगत के चलते नशा तस्करी, गुंडागर्दी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है।