दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन, उपाध्यक्ष बीजेपी पंजाब, मुख्य संरक्षक पाथवे ग्लोबल अलायंस और राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन (यूनाइटेड किंगडम) राजेश बाघा बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के बाद अमृत मंडल उर्फ सम्राट और अनुसूचित जाति के हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या की सख्त निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अनुसूचित जाति और सामाज के हिंदूओं पर जारी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश में हिंदूओं पर लगातार हो रही प्रताड़ना से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं। हाल ही बांग्लादेश में अनुसूचित जाति के हिंदू युवकर दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या के बाद एक और हिंदू युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।
बांग्लादेश में अनुसूचित जाति के हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के चलते बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के बाद अब राजबारी जिले में बुधवार रात 11 बजे पांग्शा उपजिला के होसैंडांगा पुराने बाजार में 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट की स्थानीय लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमृत मंडल राजबारी के पांगशा इलाके के होसेनडांगा गांव का निवासी था और उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वे SC समाज के बांग्लादेश में रहने वाले नौजवानों की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले।