डिप्टी कमिश्नर को ‘द इंपीरियल स्कूल’ आदमपुर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सौंपी सहायता राशि

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को ‘द इंपीरियल स्कूल’ आदमपुर के चेयरमैन जगदीश लाल और डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ‘मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड’ के लिए 50,000 रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी भी मौजूद थे।

वहीं डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने ‘द इंपीरियल स्कूल’ आदमपुर के इस कदम को सराहा।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

एक साल पहले भाजपा में आए शिवम शर्मा ने अपने स्वार्थ के फिर बदली पार्टी – इंजी. चंदन रखेजा