डेरा सचखंड बल्लां के महाराज निरंजन दास जी की तबीयत बिगड़ी, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

जालंधर : श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से कांशी बनारस के लिए ट्रेन रवाना हुई। जहां डेरा सचखंड बल्लां के महाराज श्री निरंदन दास जी की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बेगमपुरा ट्रेन में बैठ कर बनारस के लिए दर्शन के लिए रवाना हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार डेरा सचखंड बलां के महाराज श्री निरंजन दास जी की तबीयत ट्रेन के अंदर ख़राब हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा की महाराज को सिर्फ सफोकेशन हुई थी। अब वह ठीक है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि