दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : जिला निवासियों को मिलावट रहित गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सहायक कमिश्नर फूड डॉ हरजोत पाल के नेतृत्व में गठित फूड सेफ्टी टीम, जिसमें फूड सेफ्टी अधिकारी मुकुल गिल और प्रभजोत कौर शामिल थे, जिन्होंने जमशेर, बस्ती शेख रोड़ और बस्ती दानिशमंदा में औचक निरीक्षण किया और 12 खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर फूड डॉ.हरजोत पाल सिंह ने बताया कि इन नमूनों को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए प्रतिबद्ध है तथा जिले में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की जांच जारी रहेगी तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जिला वासियों से भी अपील की कि वे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं तथा यदि कहीं भी खाद्य पदार्थों में मिलावट से संबंधित कोई गतिविधि उनके संज्ञान में आती है तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को सूचित करे।