दलित समाज के विरोध में कई घंटों जाम में फसा दूल्हा, बाबा साहेब की प्रतिमा के अपमान को लेकर थी बंद की कॉल

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना से अनोखा मामला सामने आया, जहां एक दूल्हा यातायात के बाधित होने पर फस गया। बताते चलें कि अमृतसर में डॉ बी आर अंबेडकर जी की प्रतिमा के अपमान को लेकर दलित समाज ने शहर को बंद किया था, जिसके कारण बारात बंद को लेकर फस गई और प्रदर्शनकारियों ने बरात को आगे जाने नहीं दिया।

पूरा मामला इस प्रकार है….
बंद को लेकर जीरकपुर से अमृतसर जा रही बारात को लुधियाना में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोक दिया गया। इसके कारण कई घंटो तक बारात गाड़ियों में बैठी इंतजार करती रही। दूल्हे ने शादी के लिए अमृतसर जाना था, लेकिन बंद के कारण बारात कई घंटो लेट पहुंची। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी देते हुए दूल्हे के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि आज मेरे बेटे की शादी है और हम बारात लेकर अमृतसर जा रहे थे, लेकिन रस्ते में हमें रोक लिया गया। बारात के स्वागत के लिए दुल्हन के परिवार ने सभी तैयारियां कर ली है, हमारा ही इन्तजार किया जा रहा है। ऐसा कहने के बावजूद भी हमें जाने नहीं दिया गया। फिर किसी तरह से गांव के बीच से बरातियों ने अमृतसर जाने का रास्ता ढूढ़ा।

Related posts

जगराओं से बड़ी खबर, उभरते कबड्डी खिलाडी की दिनदहाड़े गोली मारकर ह+त्या

Ludhiana: कोचर मार्किट इलाके में हाई टेंशन तारों से टकराई बच्चों से भरी बस, बड़ा हादसा टला

लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल चौक के पास भयानक हादसा, एक साथ आपस में टकराए 5 वाहन