दलित समाज के विरोध में कई घंटों जाम में फसा दूल्हा, बाबा साहेब की प्रतिमा के अपमान को लेकर थी बंद की कॉल

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना से अनोखा मामला सामने आया, जहां एक दूल्हा यातायात के बाधित होने पर फस गया। बताते चलें कि अमृतसर में डॉ बी आर अंबेडकर जी की प्रतिमा के अपमान को लेकर दलित समाज ने शहर को बंद किया था, जिसके कारण बारात बंद को लेकर फस गई और प्रदर्शनकारियों ने बरात को आगे जाने नहीं दिया।

पूरा मामला इस प्रकार है….
बंद को लेकर जीरकपुर से अमृतसर जा रही बारात को लुधियाना में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोक दिया गया। इसके कारण कई घंटो तक बारात गाड़ियों में बैठी इंतजार करती रही। दूल्हे ने शादी के लिए अमृतसर जाना था, लेकिन बंद के कारण बारात कई घंटो लेट पहुंची। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी देते हुए दूल्हे के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि आज मेरे बेटे की शादी है और हम बारात लेकर अमृतसर जा रहे थे, लेकिन रस्ते में हमें रोक लिया गया। बारात के स्वागत के लिए दुल्हन के परिवार ने सभी तैयारियां कर ली है, हमारा ही इन्तजार किया जा रहा है। ऐसा कहने के बावजूद भी हमें जाने नहीं दिया गया। फिर किसी तरह से गांव के बीच से बरातियों ने अमृतसर जाने का रास्ता ढूढ़ा।

Related posts

लुधियाना में पहुंचेंगे दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल, CM भगवंत मान के साथ करेंगे उद्योगपतियों और व्यापारियों से मुलाकात

पंजाब पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई खन्ना भवकीरत अपहरण मामले की गुत्थी, एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी की मौत, 2 काबू

पंजाब में फिर होंगे उपचुनाव, ये नेता होंगे लुधियाना वेस्ट सीट से AAP के उम्मीदवार