पहली पॉप सिंगर, 35 साल कि उम्र में बनी अरबपति, पढ़े

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश/हॉलीवुड)

विदेश: (काजल तिवारी): अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, सिंगर को छोटी उम्र में बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि अब पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट अरबपति बन चुकी हैं और उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। पॉप सिंगर सिर्फ 35 साल की है वह पहली म्यूजिशियन है जिनकी नेटवर्क 1.1 बिलियन डॉलर की है। टेलर की नेटवर्थ तकरीबन 35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है।

इसके साथ ही बता दें कि टेलर स्विफ्ट ने इस साल हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। क्योंकि वो चार बार साल का बेस्ट एल्बम अवॉर्ड जीतने वाली पहली परफॉर्मर बनी थी। उनका एल्बम ‘1989 (टेलर वर्जन)’ पिछले साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला विनाइल एलपी भी था। सिंगर के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते है।

वहीं बात करें इस साल जारी होने वाली फोर्ब्स लिस्ट की तो इसमें 200 भारतीयों के नाम शामिल है जबकि पिछले साल इसमें सिर्फ 167 इंडियन थे। लेकिन इस लिस्ट में मुकेश अंबानी इकलौते ऐसे हैं जिनका नाम दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल है। मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 116 बिलियन डॉलर के आसपास है। वहीं गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर बने हैं उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं। उनकी नेट वर्थ 84 बिलियन डॉलर है।

Related posts

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर, PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

सूफी गायक हंस राज हंस के घर गुंजी किलकारियां, बेटा नवराज और बहु अजित कौर बने माता-पिता

America के एक स्कूल पर हुई फायरिंग, 2 बच्चों की मौत और कई घायल