फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी ने विज्ञापनों से संबंधित 13.71 करोड के टेंडर को दी मंजूरी, जल्द जारी होगा वर्क ऑर्डर

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर नगर निगम की महत्वपूर्ण फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक बीते दिन मेयर विनीत धीर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, कमेटी मेंबर पार्षद हितेश ग्रेवाल और पार्षद कविता सेठ, निगम कमिश्नर संदीप ऋषि सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि शहर के विज्ञापनों से संबंधित 13.71 करोड़ रुपए के एडवर्टाइजमेंट टेंडर को मंजूरी दी गई। यह टैंडर क्रिएटिव ओ.ओ.एच. कंपनी को मिला।

वहीं एडवर्टाइजमेंट टेंडर के लिए कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद अब इस टेंडर का वर्क ऑर्डर एक-दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद नगर निगम को विज्ञापनों से होने वाली कमाई फिर से होनी शुरू हो जाएगी, जो लगभग पिछले 7 वर्षों से बंद पड़ी हुई थी।

गौर करने योग्य है कि इस टेंडर को अंतिम रूप तक पहुंचाने में मेयर विनीत धीर की सक्रिय भूमिका और लगातार प्रयास महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। वहीं इस बैठक में शहर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों के सभी प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

Related posts

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार