करीना और करिश्मा सहित पूरे कपूर परिवार ने PM मोदी से की मुलाकात

परिवार ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में PM को किया आयोजित

दोआबा न्यूजलाईन

मनोरंजन: बॉलीवुड को कई जाने-माने स्टार्स देने वाले कपूर परिवार की पीएम मोदी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जानकारी के अनुसार करीना और करिश्मा कपूर सहित कपूर परिवार के कई सदस्य राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। जिसके लिए पूरा परिवार पीएम मोदी से मिला।

इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, करिश्मा और रिद्धिमा के साथ-साथ कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं।

वहीं पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में करीना ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले हमें आमंत्रित किया था। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’

दरअसल राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी।

Related posts

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च

शादी के एक साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Heeramandi फेम एक्ट्रेस? बहुत जल्द पहले बच्चे को देंगी जन्म