चंद लीटर दूध के लिए हैवान बना व्यक्ति, मृत बछड़े का सिर काट घर में लटकाया

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब के फाजिल्का से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेगे, कि लोगों में इंसानियत खत्म हो गई है। बता दें कि फाजिल्का के केंट रोड के पास एक घर में गाय की बच्ची का कटा हुआ सिर पाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रोशन लाल नाम के किसान की गाय दूध नहीं दे रही थी, क्योंकि उसके गाय की बच्ची मर गई थी। जिस कारण उसने मरी हुई बच्ची का सिर काट कर गाय के सामने लगा दिया ताकि गाय उसे पहले की तरह दूध दे सके। दस दिनों से घर में गाय की बच्ची का सिर लटका हुआ था। उसमें से बदबू न आए, इसलिए व्यक्ति ने केमिकल का झिड़काव कर दिया था। इस घटना का पता चलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गई, इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी रोष जताया है। उनका कहना है कि सिर्फ एक या दो लीटर दूध के लिए कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है। इसी के साथ उन्होंने व्यक्ति पर सख्ती से क़ानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।

फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर व्यक्ति को काबू कर लिया है और उक्त व्यक्ति पर पंजाब गौ हत्या रोकथाम कानून 1955 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

देशभर के साथ पंजाब में भी दिखा पहलगाम हमले का विरोध, फगवाड़ा में बंद दिखे बाजार

जालंधर : व्यक्ति को गनप्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी में सवार थे 5 लोग

CP ने “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” में विशेष योगदान के लिए पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित