चंद लीटर दूध के लिए हैवान बना व्यक्ति, मृत बछड़े का सिर काट घर में लटकाया

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब के फाजिल्का से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेगे, कि लोगों में इंसानियत खत्म हो गई है। बता दें कि फाजिल्का के केंट रोड के पास एक घर में गाय की बच्ची का कटा हुआ सिर पाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रोशन लाल नाम के किसान की गाय दूध नहीं दे रही थी, क्योंकि उसके गाय की बच्ची मर गई थी। जिस कारण उसने मरी हुई बच्ची का सिर काट कर गाय के सामने लगा दिया ताकि गाय उसे पहले की तरह दूध दे सके। दस दिनों से घर में गाय की बच्ची का सिर लटका हुआ था। उसमें से बदबू न आए, इसलिए व्यक्ति ने केमिकल का झिड़काव कर दिया था। इस घटना का पता चलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गई, इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी रोष जताया है। उनका कहना है कि सिर्फ एक या दो लीटर दूध के लिए कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है। इसी के साथ उन्होंने व्यक्ति पर सख्ती से क़ानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।

फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर व्यक्ति को काबू कर लिया है और उक्त व्यक्ति पर पंजाब गौ हत्या रोकथाम कानून 1955 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

अयोध्या में 4 दिन में दूसरा ब्लास्ट, धमाके से मकान ढहा, 5 की मौत

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार