DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को जालंधर में नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मद्देनजर जालंधर के DC डॉ हिमांशु अग्रवाल ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद जिले के सभी स्कूलों में आधी छुट्टी का ऐलान किया है। इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व गुरुद्वारा दीवान अस्थान प्रबंधक कमेटी व अन्य सिख संगठनों द्वारा किया जा रहा है।

DC ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों एवं कॉलेजों में विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं DC ने यह भी कहा कि यह फैसला विद्यार्थियों की सुविधा और शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि नगर कीर्तन के दौरान किसी को भी असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगा, जिसके लिए प्रशासन और पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Related posts

Daily Horoscope : आज किन राशियों के फेवर में रहेंगे सितारे, जानने के लिए पढ़ें राशिफल

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद