दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : गोराया में महिला सरपंच के पति की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इसी कड़ी में एसएसपी ने एक्शन लेते हुए एक टीम का गठन किया है। जिसमें एसएचओ गोराया और चौंकी इंचार्ज शामिल होंगे। इस मामले को लेकर 22 फरवरी को आर्म्स एक्ट के तहत एफआईर दर्ज की गई थी।
जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि पहले सरपंच की पत्नी ने बताया था कि उनके पति की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अलग मामला ही सामने आया, जहां देखा जा सकता है कि पार्टी में युवक द्वारा फायर किये गए थे। जिनमें से गोली सरपंच के पति को लग गई। इसके अलावा घटना दौरान मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मृतक देसराज को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों व अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच दौरान जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि श्मशानघाट में मृतक की अस्थियां सबूत के लिए कब्जे में ले ली हैं और वारदात के समय पहने हुए कपड़े भी जुटाए जा रहे हैं। एसएसपी हरकमल खख ने बताया कि मृतक देसराज की पत्नी महिला सरपंच के पहले बयान और अब के बयान में बहुत अंतर है। लेकिन पुलिस द्वारा जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
बीती 17 फरवरी को एनआरआई के घर में रात को समारोह था। जहां पर महिला सरपंच के पति भी शामिल थे, और पार्टी में वह नाचते नीचे गिर जाते है। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन इस मामले को लेकर महिला सरपंच का बयान आया था की मेरे पति की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। इसके बाद 21 फरवरी को एक वीडियो वारयल हुई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि 3-4 लोग डांस कर रहे हैं और इस एक सिख व्यक्ति हवाई फायरिंगल कर रहा है। इसी बीच एक गोली देसराज को लग गई जोकि मदद मांग रहा है। इसके बाद पूरे मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। इसके बाद मृतक की पत्नी सरपंच नीरू कौर का एक वीडियो सामने जिसमें वह कह रही है कि परिवार वालों ने मेरे पति की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था। इसलिए वह वह भी इसे मान रही थी। लेकिन सामने आए वायरल वीडियो में देखा कि उनके पति की मौत गोली लगने से हुई है।