पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट के मामले ने लिया नया मोड़, पंजाब DGP का आया बड़ा बयान

दोआबा न्यूजलाइन

पंजाब : पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में डीजीपी गौरव यादव ने सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाडवा के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि पटियाला में पंजाब पुलिस के कर्मचारियों द्वारा करनाल पुष्पेंद्र सिंह बाठ पर जो हमला किया गया है, वह निंदनीय योग्य है। जिसको लेकर पंजाब पुलिस और सेना के बीच लगातार संवाद जारी है।

इस मामले में एक उच्च स्तरीय एसआईटी गठित की गई है और निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए गए है। वहीँ कर्नल बाठ के परिवार को भी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। आगे उन्होंने कहा कि कर्नल के बयान पर एक एआईआर भी दर्ज की गई है। कर्नल के बयानों के आधार पर हमले से संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना में घायल कर्नल को सिविल अस्पताल से मिलिट्री अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Related posts

पंजाब भर में किसानों द्वारा डी.सी. दफ़्तरों के बाहर किया गया धरना प्रदर्शन

जालंधर की 2 पंजाब NCC बटालियन द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित

ड्रग विभाग की टीम और पुलिस ने मेडिकल दुकानों पर की छापेमारी