जयमाला डालते समय स्टेज पर गिरी दुल्हन, मौके पर मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (जलालाबाद/क्राइम)

जलालाबाद हलके के गांव स्वाहवाला में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर सब का दिल दहल गया। जहां शादी के मौके पर किए जा रहे शगुन के दौरान 23 वर्षीय दुल्हन नीलम रानी की मौत हो गई। दुल्हन की मौत देख दूल्हा भी बेहोश हो गया, जिसे परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

शादी की रस्में हंसी-खुशी से चल रही थी, इसी बीच लड़की को अचानक घबराहट महसूस हुई। जिसके बाद डॉक्टर को मौके पर ही जांच के लिए बुलाया गया और दवा दी गई। दवाई खाकर दुल्हन ठीक हो गई। सभी परिजन रस्मो में व्यस्त हो गए। दुल्हन को जयमाला के लिए स्टेज पर ले जाया गया। स्टेज पर सोफे पर बैठे-बैठे दुल्हन नीलम बेसुध हो गई और कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू