ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के हक में लिया बड़ा फैसला, 16 साल से कम के बच्चों के लिए बैन किया सोशल मीडिया

दोआबा न्यूज़लाइन

सिडनी : विश्व के हर देश में आज पेरेंट्स अपने नाबालिग बच्चों के सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने और ज्यादा मोबाइल यूज करने की आदत से चिंतित हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने देश में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन कर पेरेंट्स के हित में एक बढ़िया फैसला किया है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार 10 दिसंबर से यह फैसला ऑस्ट्रेलिया में लागू हो गया है, जिसकी चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार आधी रात से आस्ट्रेलिया में टिकटॉक, अल्फाबेट के यूट्यूब और मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित कई प्लेटफार्मों तक बच्चों की पहुंच को रोक दिया गया है। नए कानून के तहत ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 बड़े सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स को बच्‍चों के लिए अपना कंटेंट ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है। जिसके बाद मंगलवार रात से आदेश लागू हो गया था। कानून के तहत ऐसा नहीं करने पर कंपनियों पर 33 मिलियन डॉलर का बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्‍तेमाल करने पर बैन लगा दिया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस फैसले को गर्व का दिन बताया। उन्होंने कहा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चों को उनका बचपन मिले। अब ऑस्‍ट्रेलिया के बच्‍चे पॉपुलर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म जैसे- टिकटॉक, यूट्यूब, इंस्‍टाग्राम और फेसबुक आदि नहीं चला सकेंगे।

इस प्रतिबंधों के बाद से ऑस्ट्रेलिया के कुछ किशोर चिंतित है और उन्होंने इस फैसले के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। जबकि कुछ बच्चों ने इस फैसले को उनके हित में मानकर स्वीकार किया है।

Related posts

कनाडा सरकार का पंजाबियों को बड़ा झटका, बुजुर्गों की PR पर लगाई रोक, पढ़ें खबर…

इंग्लैंड से आई श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर माँ के दरबार में चढ़ाया सोने का छत्र, पंजाब की रहने वाली है महिला

रूस-यूक्रेन युद्ध में शहीद मनदीप का शव लाख कोशिशों के बाद घर पहुंचा, परिवार ने संस्कार करने से किया मना, जानें वजह…