GNA में कल से शुरु होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल महिला टूर्नामेंट

दोआबा न्यूज़लाईन

फगवाड़ा: जीएनए यूनिवर्सिटी 11 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक छह दिनों के लिए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एआईयू फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जीएनए यूनिवर्सिटी परिसर में पांचवीं बार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय पहले भी पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए चार बार इस प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है।

भारत के विभिन्न क्षेत्रों की 16 विश्वविद्यालयों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस चैंपियनशिप में भारत के 16 विश्वविद्यालयों से लगभग 350 महिला खिलाड़ी अपने 35 टीम कोचों और प्रबंधकों के साथ भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 16 जनवरी 2025 को समाप्त होगा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय चांसलर सरदार गुरदीप सिंह सिहरा, वाइस-चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा, रजिस्ट्रार कुणाल बैंस, डीन एकेडमिक्स डॉ. मोनिका हंसपाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन