नगर निगम की हाउस बैठक में पास हुए एजेंडे से शहर का होगा चौतरफा विकास : कविता सेठ

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर : जालंधर नगर निगम के हाउस की दूसरी बैठक जिस सुखद और शानदार माहौल में हुई है उससे शहर आने वाले दिनों में और भी बढ़िया बनेगा। हाउस की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के पार्षदों ने मेयर विनीत धीर की कार्यशैली की खूब प्रशंसा की है। यह बात आम आदमी पार्टी की पार्षद कविता सेठ ने कही।

उन्होंने कहा कि आज नगर निगम के हाउस में पारित हुए 400 करोड रुपए के विकास कार्यों के एजेंडे से शहर का चौतरफा विकास होगा। इससे शहर की सड़कें, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज सिस्टम, वाटर सप्लाई सिस्टम बेहतरीन होगा और लोगों को शानदार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कविता सेठ ने कहा कि मेयर विनीत धीर के नेतृत्व में शहर की नुहार बदल जाएगी।

Related posts

शिवसेना नेता-बेटे पर जानलेवा हमला, रोष स्वरूप बंद किया फगवाड़ा

अनअप्रूव्ड कॉलोनियों में मिलेगा बिजली कनेक्शन, सरकार के इस फैसले से हज़ारों परिवारों को बड़ी राहत: सुनील शर्मा

जालंधर भाजपा शहरी ने AAP पार्टी द्वारा नगर निगम में किए भ्रष्टाचार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन