दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर के मोहल्ला कोट रामदास आबाद और आस-पास की दूसरी कॉलोनियों के लोगों ने लद्देवाली फ्लाईओवर पर पिछले कई सालों से रखे गए एडमिनिस्ट्रेटिव पत्थरों को हटा दिया है और फ्लाईओवर को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। कुछ समय पहले सेंट्रल हलके के पूर्व MLA राजिंदर बेरी को कॉलोनी के लोगों ने इस समस्या के बारे में बताया था, जिसके बाद राजिंदर बेरी इस फ्लाईओवर पर लाइव हुए थे और एडमिनिस्ट्रेशन से 1 हफ्ते के अंदर इस समस्या का हल निकालने की अपील की थी, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन गहरी नींद सो रहा है। आज सुबह सभी मोहल्ला निवासियों और कॉलोनी के लोगों ने अपने लेवल पर इन पत्थरों को हटा दिया है और ट्रैफिक चलना शुरू हो गया है।
इस मौके पर मोहल्ले के लोगों ने पूर्व MLA राजिंदर बेरी को बुलाया और पूर्व MLA और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन को इस बारे में कई बार बताया गया लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन इन कामों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, न ही पिछले 2-3 महीनों से फ्लाईओवर की लाइटें जल रही हैं। इन पत्थरों की वजह से सैकड़ों लोगों के एक्सीडेंट हो चुके हैं।
राजिंदर बेरी ने कहा कि हमारी अभी भी प्रशासन से मांग है कि इस फ्लाईओवर पर निकल रही तार की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। राजिंदर बेरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मोहल्ले और कॉलोनी के लोगों की मुख्य मांग पर यह फ्लाईओवर बनाया गया था, लेकिन आज की सरकार इस फ्लाईओवर के रखरखाव में फेल साबित हो रही है। इस मौके पर मोहल्ले के लोग और युवा नेता जतिंदर जोनी भी मौजूद थे।