गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा, परिवार के पांच सदस्य घायल, 1 की हालत गंभीर

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी कड़ी में गोराया के पास एक गाड़ी का टायर फटने के कारण कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। घटना के दौरान कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे। सभी को चोटें आई हैं, जिसमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का पता चलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मामले की जानकारी गोराया पुलिस को भी दी गई थी।

हादसे में घायल हुए लोगो की पहचान अमरीक सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, कमल अरोड़ा पत्नी अमरीक सिंह, फतेह पुत्र अमरीक सिंह, पुष्पिंदर कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी यमुनानगर और अमृत कौर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी रुड़की के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारियों एएसआई सर्बजीत सिंह ने कहा- गोराया राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फटने के कारण ये सड़क दुर्घटना हुई थी। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्हें लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। क्योकि गाड़ी को समय रहते ड्राइवर द्वारा कंट्रोल कर लिया गया था। जिसके कारण बचाव हो सका।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे