जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने जालंधर के मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों की परेशानियों को लेकर आम आदमी पार्टी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर नगर के लोग पिछले 40-50 सालों से इस मोहल्ले में रह रहे हैं। सभी घरों में बिजली, पानी के कनेक्शन हैं, इस जगह के सभी दस्तावेज़ बने हुए हैं। इन लोगों को सभी सरकारी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। लेकिन पंजाब की वर्तमान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इस मोहल्ले के लोगों के साथ राजनीति कर रही है।

राजिंदर बेरी ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो पंजाब सरकार के अधीन संस्था पीएसपीसीएल से इन लोगों को यह ज़मीन आवंटित करवाना कितना मुश्किल है। अगर पंजाब सरकार अंबेडकर नगर के लोगों के साथ धक्केशाही करेगी, तो कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। पंजाब सरकार सरकारी ज़मीनों को बेचने जा रही है, कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध करती है। बिजली कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस पंजाब सरकार के इस फैसले का विरोध करने के कारण बिजली विभाग के प्रमुख सचिव अजय कुमार सिन्हा का तबादला कर दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंचों पर भाषण देते हुए कहते हैं कि पंजाब का खजाना भरा हुआ है और पुरानी सरकारों का मज़ाक उड़ाते हैं। लेकिन आज ऐसी नौबत आ गई है कि आम आदमी पार्टी को अपनी सरकार चलाने के लिए सरकारी ज़मीनें बेचनी पड़ रही हैं। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की