Jammu-Kashmir के गांदरबल में आतंकियों ने की फायरिंग: डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बीती देर रात अज्ञात आतंकियों ने एक निर्माणाधीन स्थल पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों मौत के घाट उतार दिया है। जबकि हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। वहीं सुबह यह जानकारी मिली है कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तयैबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली है। जिसका मास्टर माइंड टीआरएफ चीफ शेख सज्जाद गुल है। हमले में एक डॉक्टर और 6 मजदूरों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है।

वहीं हमले में मारे गए डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। अन्य 6 मरने वालों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बहर के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है। ये सभी केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के शिविर पर बीते दिन अचानक फायरिंग कर दी। हमले में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य और एक डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। उसके बाद हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

वहीं इस हमले की निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे “कायरतापूर्ण” बताया है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक जताया है। सीएम अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि “मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से ठीक हो जाएं, क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायल लोगों को एसकेआईएमएस, श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।”

Related posts

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझाया वाहन चोरी का मामला, 1 व्यक्ति गिरफ्तार