अखनूर में आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर की Firing, सर्च ऑपरेशन जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

अखनूर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सेना पर किये जाने वाले जानलेवा हमलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ताजा घटना आज सोमवार की सुबह अखनूर के बट्टल इलाके की है, जहां आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी।

गनीमत यह रही कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार सतर्क सैनिकों ने बहादुरी से इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है।

बताते चलें कि पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सेना के वाहनों पर अटैक किया था। तब हमले में 2 सैनिक और 2 पोर्टर मारे गए थे।

Related posts

गुरदासपुर में AGTF ने नाकाम की एक बड़ी आतंकी साजिश, जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद

जालंधर: घर से 13 लाखों की नगदी और 50 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर

जालंधर: हत्या की साजिश नाकाम, लारेंस गैंग का सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार