मणिपुर में आतंकवादी हमला, महिला समेत 2 की मौत और 9 लोग घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

इंफाल: मणिपुर के इंफाल में बीते दिन उग्रवादियों ने जानलेवा हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक 8 वर्षीय बच्ची और एक पुलिस अधिकारी समेत 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक और कडांगबांड घाटी के निचले इलाकों में फायरिंग की और ड्रोन से भी हमला किया।

वहीं इलाके में अचानक हुए हमले की वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। सूत्रों के अनुसार इस हमले में 9 घायलों में से 5 को गोली लगी है, जबकि बाकी को बम के छर्रे लगे हैं। वहीं जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने यह दावा भी किया है कि हमले में ड्रोन बम का इस्तेमाल ​हुआ है।

जानकारी के अनुसार इंफाल से 18 किमी दूर कोत्रुक गांव में मैतेई समुदाय के लोग रहते हैं। जहां रविवार दोपहर 2 बजे गोलीबारी हुई। जिसके बाद लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। लोगों के डर के मारे वहां से भागने के बाद उग्रवादियों ने उनके खाली पड़े घरों में लूटपाट की। जानकारी यह भी है कि उग्रवादियों ने 5 घरों और वहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी थी। हालांकि सुरक्षा बलों ने रविवार रात को हमलावरों को वहां खदेड़ दिया।

Related posts

पंचायत की 30 मरले जमीन पर कब्जा कर नशा तस्कर ने बनाया था घर, चला पीला पंजा

जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला

बिलगा पुलिस की “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, तस्कर से खाली करवाई 30 मरला पंचायती जमीन