शहर में चोरों का आतंक: सुबह-सुबह युवक को दातर मार छीनी ACTIVA

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राइम)

पंजाब के जालंधर में आए दिन लूट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे ये लूटेरे लूट की वारदातों को अंजाम दे जाते हैं जिससे साफ़ पता चलता है कि इन्हें न तो पुलिस का डर हैं न ही प्रशासन का भय। ताजा मामला शहर के न्यू गुरु नानक नगर नजदीक नागरा फाटक के पास का सामने आया है जहां सुबह तड़के 4 बजे एक युवक से बाइक सवार 2 युवकों ने दातर मार कर एक्टिवा छीन ली और उसे घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ फरार हो गए। घायल युवक की पहचान महीमाम्द तौफीफ निवासी शिव नगर, गली नंबर- 3 के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसने दिल्ली जाना था और सुबह 4 बजे वह स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में उसे बाइक सवार युवकों ने घेर लिया और दातर मार घायल कर उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। युवक ने परिवार को कॉल कर बुलाया तब कहीं जाकर परिवार ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश