जालंधर में भयानक आगजनी, धूं-धूं कर जली रबड़ फैक्ट्री

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां काला सिंघिया रोड पर स्थित रबड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि आसमान में काले रंग के गुब्बारे तक देखने को मिले। खबर लिखी जाने तक आग को लगे हुए 2 घंटे हो गए है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम की तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लगभग 5 गाड़िया दमकल विभाग की लग गई है। नुकसान का अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन फैक्ट्री जहां बनी हुई है, वह पूरा इलाका रिहाइशी है। जिसके चलते हालात और भी तनावपूर्ण हो गए है।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा