जालंधर : प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम में लगी भयानक आग, रेस्क्यू कार्य जारी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर तिलक नगर में स्तिथ प्लास्टिक स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सुबह 10 बजे तक फायर ब्रिगेड की दर्जनों टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फायर ब्रिगेड की करीब 60 से ज्यादा गाड़ियां पानी की लग चुकी है, मगर अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है। जिस गोदाम में आग लगी है, वह सागर इंटरप्राइजेज नाम की एक फर्म का बताया जा रहा है। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है, गोदाम के साथ बने क्वार्टरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

भीषण आग को देखते हुए सुबह से फायर ब्रिगेड की टीमें पानी के साथ साथ आग बुझाने वाली फॉम का भी इस्तेमाल कर रही है। मगर गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक पड़ा होने के चलते आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही हैं।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा