पंजाब रोडवेज की बस और सवारियों से भरे टैम्पो की भयानक टक्कर, 2 की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के साथ लगते क़स्बा शाहकोट के गांव परजियां कलां मोड़ पर भयानक एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में पंजाब रोडवेज की बस और एक टैम्पो की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 सवारियां घायल बताई जा रही हैं। हादसे में 60 वर्षीय टैंपो चालक चेत राम और 53 वर्षीय महिला कमलजीत कौर मृत पाए गए हैं।

घटना के बाद लोगों की मदद से घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। वहीं अस्पताल पहुंचने पर 60 वर्षीय चेत राम और 53 वर्षीय महिला कमलजीत कौर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। आज दोनों के शवों के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सवारियों से भरा टैंपो गांव परजियां कलां से शाहकोट शहर की ओर जा रहा था। जब टैंपो और बस परजियां कलां मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे पहुंचे तो सर्विस लेन पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। घटना के वक्त टैंपो चेत राम (60) निवासी गांव नारंगपुर, हांसी चला रहा था। जबकि घटना में गांव परजियां कला के रहने वाली कृष्णा देवी (34), बच्ची अमन (11), बानो (65), कश्मीर सिंह (75), हरदीश कौर (65), लखविंदर कौर (55), अमरजीत कौर (65) और कमलजीत कौर (53) सवार थे।

Related posts

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, परिवहन विभाग ने रद्द किए करीब 600 बसों के परमिट

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

साईं दास स्कूल में बच्चों को बांटी गई वर्दियां, MLA अरोड़ा ने बढ़ाया बच्चों का हौसला