होशियारपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई टेंपो ट्रैवलर, 2 की मौ+त

वैष्णो देवी से लौटते वक़्त हुआ हादसा

दोआबा न्यूज़लाईन

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर से आज शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर के गांव बागपुर के पास एक टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित हो गया और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में टैंपो ट्रैवलर सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में टैंपो ट्रैवलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। ये हादसा जम्मू होशियारपुर हाईवे पर हुआ बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक भजन गायक भूपिंदर बब्बल की टीम मां वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त टेंपो ट्रैवलर में करीब 12 लोग सवार थे। जम्मू होशियारपुर हाईवे पर हादसा होने के बाद तुरंत होशियारपुर पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।

वहीं हाईवे पर हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। एक्सीडेंट में अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने फिलहाल क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश