किशोर की पंखे से लटकी मिली लाश, जानें पूरा मामला

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना : लुधियाना से बड़ी दुखदाई खबर सामने आई है। जहां बीती रात एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोर का शव पंखे के साथ लटकता मिला है। मृतक युवक की पहचान 15 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई सूरज ने बताया कि वह मूलरुप से गांव कमलापुर जिला हरदोई यूपी के रहने वाले है। पुरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी अनुसार देर शाम फैक्टरी से मृतक का बड़ा भाई काम से घर वापिस लौटा। तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है अंदर जाकर देखा तो पंखे से शव लटका हुआ था। इसके बाद आसपास के लोगों को इकठा किया। और थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचित किया। बताते चले कि 3 साल पहले वह जिला हरदोई उत्तरप्रदेश से यहां काम करने आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

इस मामले में चौकी कंगनवाल के जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल रजिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू