हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘तीज उत्सव ‘

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘हरियाली तीज’ का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया ।यह त्यौहार हर वर्ष ‘श्रावण मास’ के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया । उन्होंने विभिन्न संगीत की धुनों पर गिद्दे की ताल से पंजाबी सभ्याचार की छवि पर चार चाँद लगा दिए और इसके अलावा उन्होंने बहुत ही आकर्षक अंदाज में मॉडलिंग की। मॉडलिंग करते हुए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे गए और कुछ गतिविधियां करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया ।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता के बल पर सबके दिलों को छू लिया। निर्णायक- गणों के लिए यह क्षण बहुत ही कठिन था जिसमें उन्होंने सबसे योग्य विद्यार्थियों का चुनाव करना था। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापक -वर्ग तथा विद्यार्थियों ने बहुत ही आनंद उठाया। अंत में 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा’ को ‘मिस तीज’ और जानवी को फर्स्ट रनर -अप ( 12वीं) और रवजोत कौर(10वीं) को सेकंड रनर- अप चुना गया । इस अवसर पर प्रबंधक समिति के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली ,रमनजीत कौर जौली ,गुरप्रीत कौर जौली तथा प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने उनको सम्मानित किया और सबको तीज के त्यौहार का महत्व बताते हुए इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाने का संदेश दिया।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं का ज़ोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

DC ने किया मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा

DAVIET के विद्यार्थियों का ₹7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ चयन