इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी, कई फ्लाइट्स प्रभावित, यात्री परेशान

दोआबा न्यूज़लाइन

दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर तकनीकी खराबी की वजह से कई हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार IGI एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण आज यहां से उड़ने वाली करीब 300 फ्लाइट लेट हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट में ATC के ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में खराबी आई आई है। यह प्लेनस की टेकऑफ और लैंडिंग की जानकारी देता है। सिस्टम में खराबी आने के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से काफी लेट हुईं।

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने का असर बाकी एयरपोर्ट्स पर भी दिखा। हालांकि अभी तक दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी की यह सिस्टम कब सही होगा।

Related posts

PM मोदी ने प्रखर कवि और विचारक आंदे श्री के निधन पर जताया शोक, ‘X’ पर शेयर की पोस्ट

DELHI BLAST CASE: सुरक्षाबलों ने दिल्ली हमले का बदला लेते हुए ब्लास्ट से उड़ाया डॉ: नबी का घर

गुरुग्राम की हाई राइज सोसाइटी के एक फ्लैट में लगी आग, सारा सामान जलकर राख