जालंधर में सूफी गायक के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, कुत्ता सामने आने से अनियंत्रित हुई स्कूटी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : शहर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण कई बच्चे भी अपनी जान गवा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते बुधवार को सूफी गायक बंटी कव्वाल के बेटे का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद बच्चे की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना सबंधित थाने को दे दी गई थी। पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम इवान बताया जा रहा है। जो कि 10वीं कक्षा में पढ़ता था। वह कुछ सामान लेने के लिए एक्टिवा पर सवार हो कर बाजार गया था। जहां पर रास्ते में एक दम से कुत्ता आ गया और उसकी एक्टिवा अनियंत्रित हो गई। उसकी टक्कर पास से गुजर रहे ई-रिक्शा से हो गई। हादसे में युवक को काफी गंभीर चोटें आई थी। पारिवारिक सदस्यों ने युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया था।

Related posts

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति किया जागरूक

Daily Horoscope : आज के दिन इन राशि के जातकों की बनेगी तक़दीर

भाजपा सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने आप MLA रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर किए कई खुलासे, पढ़ें पूरी खबर