सूफी गायक सरदार अली की कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई, ड्राइवर को लगी गंभीर चोटें

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

भोगपुर : थाना भोगपुर के अधीन आते सनौरा पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस कार में पंजाब के सूफ़ी गायक सरदार अली अपने साथियो सहित जालंधर से हाजीपुर कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना राहगीरों ने थाना भोगपुर की पुलिस को दी। इसके बाद एएसआई करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और आगे कि जांच शुरू की।

जानकारी देते हुए एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सनौरा पुल के समीप एक तेज रफ़्तार एंडेवर कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ के साथ लगी लोहे की ग्रिलों में जाकर फंस गई। और उसमें कई लोग फंसे हुए है। इसके बाद मौके पर गैस कटर तथा क्रेन को बुलाया गया। जिसके बाद ड्राइवर को घायल अवस्था में बाहर निकाला। फिलहाल सरदार अली को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन ड्राइवर को गभींर चोटें आई है। जिनका इलाज जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा हैं।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत