सूफी गायक सरदार अली की कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई, ड्राइवर को लगी गंभीर चोटें

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

भोगपुर : थाना भोगपुर के अधीन आते सनौरा पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस कार में पंजाब के सूफ़ी गायक सरदार अली अपने साथियो सहित जालंधर से हाजीपुर कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना राहगीरों ने थाना भोगपुर की पुलिस को दी। इसके बाद एएसआई करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और आगे कि जांच शुरू की।

जानकारी देते हुए एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सनौरा पुल के समीप एक तेज रफ़्तार एंडेवर कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ के साथ लगी लोहे की ग्रिलों में जाकर फंस गई। और उसमें कई लोग फंसे हुए है। इसके बाद मौके पर गैस कटर तथा क्रेन को बुलाया गया। जिसके बाद ड्राइवर को घायल अवस्था में बाहर निकाला। फिलहाल सरदार अली को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन ड्राइवर को गभींर चोटें आई है। जिनका इलाज जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा हैं।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश