एसजीएल अस्पताल में लेप्रोस्कोपी द्वारा गर्भाशय के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर / स्वस्थ्य )

JALANDHAR : महानगर के गढ़ा रोड पर स्थित बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपरस्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल ,जालंधर में महिला रोगों की विशेषज्ञ डॉ. नीलू खन्ना द्वारा लेप्रोस्कोपी की मदद से गर्भाशय के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि खन्ने शहर की रहने वाली गुरदीप कौर नाम की मरीज काफी समय से दर्द से परेशान थी। उन्होंने अलग अलग कई अस्पतालों से दवा ली लेकिन उनको आराम नहीं आया।

गर्भाशय में ज्यादा ट्यूमर होने के कारण दिन प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा था। मरीज के परिजन उसे जालंधर के एसजीएल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉ. नीलू खन्ना ने मरीज का ऑपरेशन किया, जो सफल रहा। डॉ. नीलू खन्ना ने बताया कि अस्पताल में महिलाओं से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है।

इस अवसर पर अस्पताल के वाइस चेयरमैन एवं सीईओ मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने कहा कि अस्पताल में सभी प्रकार की बिमारियों का इलाज संभव है। जोकि बिल्कुल नई तकनीक से बहुत ही कम दरों पर किये जाते हैं। ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद की जा सके।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश