APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने इंटर-कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता तृतीय स्थान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में तो मेहनत करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित करते ही हैं खेलों में भी वे‌ किसी से पीछे नहीं हैं। एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा दोआबा कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। बी डिजाइन 7th सेमेस्टर के ऋभव बत्रा, बीबीए 5th सेमेस्टर के सार्थक गुप्ता, बी-वॉक सेमेस्टर 1st के ईशान कलसी, बीबीए सेमेस्टर 1 के श्रेयांश चौहान, बीबीए सेमेस्टर 5 के कृष कोहली, बी-वॉक सेमेस्टर 5 के आशीष नारंग ने इसमें भाग लिया।

वहीं ऋभव बत्रा एवं सार्थक गुप्ता को यूनिवर्सिटी ने अपनी टीम के लिए चयनित किया है। डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह खेलों में सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए अपने उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत करें।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार