जालंधर : STF ने नशे की खेप देने आये 2 युवक किये काबू, इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करोड़ों में

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो नशा तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 66 फूटी रोड स्थित CURO MALL के बाहर पुलिस की STF टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई थी। जहां दोंनो को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 353 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों की पहचान साहिल व राजवीर के रूप में हुई है। दोनों जालंधर कैंट के गांव फोल्डीवाल के रहने वाले है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए STF के सब-इंस्पेक्टर परवीन सिंह ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर के 66 फूटी रोड पर स्थित CURO MALL के बाहर 2 युवक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में नशे की सप्लाई देने के लिए आए है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच दोनो युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली, तलाशी के दौरान उनकी गाड़ी से 353 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत 2 करोड़ से ज्यादा की है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 पैसेंजर्स के सामान से जब्त किया 8kg गांजा

जालंधर : ”युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्कर के घर पर हुई कार्रवाई, आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज