दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष ने चंडीगढ़ में संगठन पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पंजाब के सभी सीनियर कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों को 21 जनवरी तक सदस्यता अभियान पूरा करने के लिए कहा गया। प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने कहा, “हमारा लक्ष्य पंजाब में भाजपा की मजबूती को बढ़ाना है और इसके लिए हमें सदस्यता अभियान को पूर्ण रूप से सफल करना होगा।”
वहीं पंजाब के स्पोर्ट्स सेल प्रधान सनी शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा, “हम भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य पंजाब के हर कोने में भाजपा को घर-घर तक और हर व्यक्ति तक पहुंचना है ।”
बैठक के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल.संतोष को पुष्प देकर सम्मानित करते हुए प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी स्पोर्ट्स सैल पंजाब के प्रधान सनी शर्मा वहां रहे।