दोआबा कॉलेज की विशेष पहल, फर्स्ट टाईम मतदान करने वाले युवा वोटर को एडमिशन पर मिलेगा विशेष कन्सेशन

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के दोआबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में मेरा वोट मेरा कर्त्तव्य थीम की पालना करते हुए जो युवा प्रजातन्त्र को मजबूत करने के लिए पहली बार अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे उन्हें कॉलेज में इस सत्र में किसी भी कोर्स के पहले सेमेस्टर में दाखिला लेते समय कॉलेज की तरफ से विशेष कन्सेशन दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी युवाओं को देश के प्रजातन्त्र को मजबूत करने हेतु आगे बढ़ कर प्रोत्साहन के साथ अपने वोट के अधिकार का साकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं दोआबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप भण्डारी ने फर्स्ट टाईम मतदान का इस्तेमाल कर रहे युवा वोटर को कॉलेज में दाखिले पर स्पेशल कन्सेशन देने की घोषणा की।

Related posts

जालंधर में एक जगह मेले और सर्कस का आनंद लेने के लिए बच्चों के साथ जरूर जाएं बल्टर्न पार्क मेले में

कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, विभिन्न मामलों में 5 किलो से अधिक हेरोइन, अफीम और अवैध हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

लायलपुर खालसा कॉलेज में 10 जुलाई से शुरू होगा पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा कैंप